September 25, 2023 9:12 pm

परिसर में बनी रहें स्वच्छता इसलिए लगा रखा सार्वजानिक शौचालय में ताला

Traffictail


ग्राम पंचायत लखनपुर का मामला
स्वच्छता परिसर में नहीं है पानी की सुविधा
अनूपपुर। स्वच्छ हो नगर हमारा के साथ अब ग्राम पंचायतों को भी स्वच्छता की श्रेणी में लाने का काम अनूपपुर जिले में चल रहा है इसी तारतम्य अलग-अलग ग्राम पंचायतों में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है निर्माण पूरा होने के साथ ही ग्रामीण इसका उपयोग कर पाते इसके पहले ही पंचायत ने उसमें पिछले 2 सालों से ताला जड़ रखा है। मामला मामला ग्राम पंचायत लखनपुर का बताया जा रहा है।

जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत लखनपुर में इन दिनों निर्माण कार्य जमकर चल रहा है इस निर्माण कार्य के अलावा कुछ ऐसे भी निर्माण हैं जो पूरा हो जाने के बाद भी हितग्राहियों व ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है मामला सार्वजनिक शौचालय स्वच्छता परिसर का बताया जा रहा है जहां पर वार्ड क्रमांक 4  में सड़क किनारे बने सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कर तो वर्ष 2020_ 21 में पूरा कर लिया गया था मगर आज दिनांक तक पंचायत के द्वारा शौचालय का ताला नहीं खोला गया है जिसके चलते ग्रामीणजन आज भी खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। ग्राम पंचायत है कि स्वच्छता पर लगा ताला हटाने का नाम नहीं ले रही है।
स्वच्छता परिसर में लगा है ताला
स्वच्छता मिशन के तहत लगभग 4लाख 85 हजार की लागत से सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कार्य कराया गया था लेकिन निर्माण पूरा हो जाने के बाद आज दिनांक तक परिसर में लगा ताला नहीं खोला गया है।
शौचालय में पानी का अभाव
इतना ही नहीं हैंड पंप से पानी को छत पर रखी टंकी में पहुंचाने का काम किया जाना चाहिए था लेकिन यह काम भी अभी तक अधूरा ही पड़ा हुआ है मतलब यह कहना गलत नहीं होगा कि स्वच्छता परिसर में बिना पानी के स्वच्छता कैसे संभव है।
निर्माण भी अधूरा
पंचायत के ही कुछ लोग सार्वजनिक शौचालय में लगे ताले के चलते खुली जगह में शौच करने को मजबूर हैं बावजूद इसके अंदर के कार्यों को भी अधूरा ही रखा गया है, ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय रंग रोगन तो करा दिया गया है लेकिन अंदर की चीजें अभी भी अवस्थित है इतना ही नहीं शौचालय में पानी कनेक्शन भी मौके पर अधूरा ही दिख रहा है।
क्या कहते हैं पंचायत सचिव
सार्वजनिक स्वच्छता परिसर  के मामले में जब हमारे द्वारा ग्राम पंचायत लखनपुर के सचिव अजय पटेल से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि जिस जगह पर शौचालय निर्माण कार्य कराए गए हैं उसके उपयोग करने के लिए आस-पड़ोस के लोगों को उसकी चाबी दे दी गई है वही पानी कनेक्शन का काम कुछ दिन में पूरा हो जाएगा । शौचालय में लगी ताले की चाबी शौचालय के पीछे रहने वाले घर में दी गई है जिसका उपयोग वो करते आ रहे हैं। इतना ही नहीं सचिव का कहना है कि सब कुछ सही है। मगर मौके की तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है।
स्वच्छता परिसर की कहानी ग्रामीणों की जुबानी
ग्राम पंचायत लखनपुर के रहने वाले शंकर व चंदू ने बताया कि वर्ष 2020_  21 मई तो पूरा हो चुका है लेकिन स्वच्छता परिसर का उपयोग कोई नहीं कर पा रहा है सार्वजनिक स्वच्छता परिसर में लगे ताले के चलते राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है हालांकि ग्रामीणों की माने तो मौके पर परिसर की तस्वीर कहीं न कहीं पंचायत के द्वारा की जा रही लापरवाही की ओर जरूर इशारा कर रहे है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer