September 21, 2023 2:14 pm

धमाके से दहल रहा चटुआ

Traffictail

 

शिकायतें हुई आम, प्रशासन नही दे रहा कोई ध्यान

अनूपपुर। जिले से सटी मैकल श्रृंखला में चल रहा धमाका अनूपपुर मुख्यालय के करीब आ चुका है। कोतमा रोड में नेशनल हाईवे 43  से सटा ग्राम चटुआ में अवैध रूप से पत्थरों की खदानों में ब्लास्टिंग की जा रही है। खदान ग्रेनाईट निकालने के लिए ली गई थी, लेकिन अब उसमें क्रेशर लगाकर धमाका किया जा रहा है। इस धमाके से अब ग्रामीण काफी सहमे हुए है।
जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत मझगवां अंतर्गत संचालित हो रहा चटुआ में ग्रेनाईट खदानों का संचालन किया जा रहा है। इन ग्रेनाईट खदानों की आड़ में अवैध रूप से ब्लास्टिंग की जा रही है। जबकि ग्रेनाईट के खदानों में ब्लास्टिंग की जरूरत नही है, बावजूद इसके मित्तल एण्ड मित्तल कंपनी के द्वारा संचालित स्पान मिनरल में अवैध रूप से पत्थरों की ब्लास्टिंग की जा रही है। इस धमाके से ग्रामीण काफी डरे हुए है, जिस बात की शिकायत आज ग्रामीणों के द्वारा मंगलवार को हुए आयोजित जनसुनवाई में की गई है।
ग्रामीणों ने अपने शिकायत पत्र में बताया है कि चटुआ में मित्तल के द्वारा स्पान मिनरल खदान का संचालन किया जा रहा है। इस खदान की आड़ में पत्थरों में ब्लास्टिंग कर ग्रेनाईट निकालने का काम किया जा रहा है। इस ब्लास्टिंग से सटे इलाकों में रह रहे लोगों को अब जान जोखिम का खतरा सताने लगा है। लोगों के द्वारा लगातार इस मामले की शिकायत कलेक्टर के पास की गई है। एक बार फिर आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन देकर प्लांट के अंतर्गत हो रही ब्लास्टिंग की जांच कराने की मांग की गई है।
दी गई शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने बताया है कि इस ब्लास्टिंग के चलते बड़े-बड़े पत्थर मकान व मैदान में गिर रहे हैं, जिससे कभी भी जान जा सकती है। डर की वजह से दैनिक कार्य भी ग्रामीण नही कर पा रहे हैं। बच्चों की शिक्षा-दीक्षा भी प्रभावित हो रही है। इतना ही नही बीते दिन लापरवाही के चलते एक ग्रामीण की दुर्घटना में मौत भी हो चुकी है। ग्रामीणों की मांग की है कि ब्लास्टिंग को बंद कराते हुए क्रेषर प्लांट को बंद करा दिया जाए।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer