फर्जी हस्ताक्षर कर मंत्री स्वेच्छा अनुदान निकालने पर नेक मोहम्मद पर मामला दर्ज, आरोपित फरार
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनुपपुर जितेंद्र सिंह पवार ने बताया की खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के लेटर पैड पर फर्जी हस्ताक्षर करते हुए बीमारी सहायता के वि हस्ताक्षर करते हुए कलेक्टर को स्वेच्छा अनुदान जारी करने के लिए मंत्री के सोशल मीडिया प्रभारी ने जानकारी होने पर खाद्य मंत्री के द्वारा मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से की गई थी। जिस पर पुलिस के द्वारा जांच कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया प्रभारी नेक मोहम्मद के विरुद्ध विभिन्न धारा दर्ज कर लिया है। विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है वही आरोपी फरार हैं भालूमाडा पुलिस ने इस मामले मे बिसाहूलाल सिंह के निजी सहायक महेश प्रसाद साहू की सूचना पर आरोपी नेक मोहम्मद के विरुद्ध 1 लाख की धोखाधड़ी के मामले में धारा 467, 468, 471, 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है वहीं अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है