*नशा एक सामाजिक समस्या, इसका समाधान भी सामूहिक प्रयासों से ही सम्भव: डॉ सन्त*
26 जून 2023 को शासकीय तुलसी कॉलेज अनूपपुर में पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे के सन्त के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए डॉ सन्त ने छात्र/छात्राओं को नशे से दूर रहने की अपील किया। उन्होंने नशा के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए कहा कि नशे से केवल नशा करने वाला ही प्रभावित नही होता बल्कि पूरा परिवार इससे प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नशा हमारी युवा पीढ़ी को सामाजिक, आर्थिक और नैतिक रूप से पतन की ओर ले जा रही है, इसलिए हमे नशे से दूर रहना है और अपने नातेदारों , मित्रो और पड़ोसियों को भी इसके दुष्परिणामो के बारे में जानकारी देकर उन्हें भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. विनोद कुमार कोल,समाजसशास्त्र विभाग, प्रो. पूनम धांडे विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग , राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संगीता बासरानी ने “नशे के दुष्प्रभाव एवं नशा मुक्त समाज विषय पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए । साथ में निबन्ध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम स्थान रुपांसी सोनी बीएससी अंतिम वर्ष, द्वितीय स्थान शिवम गुप्ता बीए द्वितीय वर्ष और तृतीय स्थान पारस केवट बीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। डॉ. तरनुम सरवत, डॉ. योगेंद्र तिवारी, क्रीडा अधिकारी श्री रामायण वर्मा ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन श्री सतेन्द्र सिंह चौहान ने किया।