पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सोमवार की सुबह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही क्षेत्र में पैदल चल रहे एक 38 वर्षीय युवक पर मोटरसाइकिल चढने से घायल होने पर निजी चिकित्सालय जबलपुर से वापस घर आते समय रास्ते में मौत होने पर जिला चिकित्सालय में परीक्षण किए जाने पर ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर जिला अस्पताल पुलिस चौकी को सूचना दिए जाने पर पुलिस के द्वारा प्रारंभिक कार्यवाही की गई है।
घटना के संबंध में बताया गया कि कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम भोलगढ निवासी 38 वर्षीय मिथलेश प्रसाद पिता स्व,लल्लू साहू जो छ,ग,राज्य के मरवाही थाना के ढलिया गांव के पास राजमित्री का काम करता है 23 जून की साम अपने साथियों के साथ पैदल जाते समय एक मो,सा,के चालक ने उस पर चढ़ा दिया जिससे उसके सिर में गम्भीर चोट आने पर साथियों द्वारा मरवाही अस्पताल से शहडोल मे एक निजी अस्पताल ले जा कर प्राथमिक उपचार वाद जबलपुर में उपचार कराया जहां से रवीवार की रात वापस गांव आते रास्ते में ज्यादा तवियत खराब होने पर सोमवार की सुवह जिला चिकि,अनूपपुर में ला कर जांच कराने पर डियूटी डाक्टर ने मृत घोषित कर अस्पताल पुलिस चौकी को सूचना देने पर पुलिस द्वारा पंचनामा एवं पी,एम,की कार्यवाही कर गवाहों के ध्यान दर्ज किया।