September 21, 2023 3:36 pm

उफनता नाला पार करते समय बही बाइक

Traffictail

 

युवक की हुई मौत

देर रात हुई तेज बारिश से नाला था उफान पर

सुबह ग्रामीणों ने देखा युवक का शव

मड़ियादो के पंप हाउस के समीप की घटना

 दमोह।  जिले के मड़ियादो क्षेत्र में देर रात हुई भारी बारिश से अचानक नाले उफान पर आ गए मड़ियादो बर्धा मार्ग पर पंप हाउस के पास उफनते नाले से बाइक पार करते समय एक युवक की बाइक सहित बह जाने से उसकी मौत हो जाने का मामला सामने आया है।
सुबह जब ग्रामीणों ने नाले में युवक का शव और बाइक डली देखी तो इस हादसे की आशंका जताई। वही
मृतक युवक की पहचान मल्थू पिता ठुंनाई यादव निवासी मड़ियादो के रूप में हुई है मृतक गांव में ही बिजली सुधार का कार्य करता था। इस घटना की सूचना मिलने पर मड़ियादो थाना पुलिस मौके पर पहुची है और पुलिस के द्वारा जांच कार्यवाही जारी है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer