September 21, 2023 3:29 pm

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी, क्रय/ विक्रय करने 03 आरोपी उमरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Traffictail

अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” एवं नशामुक्त भारत पखवाडा के तहत उमरिया पुलिस की कार्यवाही
आरोपियों के कब्जे से 09.423 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त ।

घुलघुली। देवलाल सिंह। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर उमरिया पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘नशामुक्त भारत पखवाडा’ एवं पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा पूर्व से ही समस्त थाना / प्रभारियों को नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जारी निर्देश के पालन में दिनांक 23.06.23 को चंदिया थाना द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कि दो महिलाये काले रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुये है जो चंदिया स्टेशन से विलायतघाट पेट्रोल पंप की ओर जा रही है उक्त सूचना पर तत्काल घेरावंदी कर NDPS एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये दोनो महिलाओं को रोका गया जिनसे नाम पूछने पर दोनो ने अपना नाम अंजनी सिंह पति भान सिंह उम्र 23 साल निवासी कुदरा जिला कटनी एवं महिमा नामदेव पति प्रकाश नामदेव उम्र 19 साल निवासी बरही जिला कटनी बताया । जिनके पास रखे बैग को चेक किया गया जिसमें पांच पैकेट रखे हुये थे ,पैकेट को खोलकर चेक करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा होने की पुष्टि हुई उक्त मादक पदार्थ का कुल बजन 09.423 किलो ग्राम (पैकेट सहित) था । दोनो महिलाओं से गांजा के संबंध में पूछताछ की गई जिनके द्वारा बताया गया कि भान सिंह निवासी कुदरा जिला कटनी एवं दोनो महिलायें अंजनी सिंह व महिमा नामदेव तीनो एक साथ उडीसा से गांजा लेकर ट्रेन से चंदिया आये ,चंदिया स्टेशन से कुदरा जा रहे थे इसी दौरान पुलिस की गाड़ी को देखकर भान सिंह अपने पास रखे बैग को महिमा नामदेव को पकड़ाकर खेत जंगल होते हुये भाग गया । महिला आरोपीगण अंजनी सिंह व महिमा नामदेव के कब्जे से 09.423 किलो ग्राम गांजा जप्त कर महिला आरोपियो के विरूद्ध थाना चंदिया में अपराध क्रमांक 189/23 धारा 08/20 NDPS कायम कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान आरोपी भान सिंह निवासी कुदरा को गिरफ्तार कर तीनो आरोपीगण को माननीय न्यायालय को पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदिया निरीक्षक अरूणा द्विवेदी के नेतृत्व में उनि गोविंद सिंह , सउनि सोनालाल ठाकुर, सउनि धर्मेन्द्र कुमार, आर. बृजलाल, आर. इंद्रबदाहुर, आर. उपेन्द्र सिंह, महिला आर. रिंकू परमार की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer