*तुलसी महाविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर आयोजित*
23 जून 2023 को शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सहयोग से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे. के. संत के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में किया गया। प्राचार्य डॉ. संत ने इस एकदिवसीय शिविर का शुभारम्भ करते हुए विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. पी. सोनी ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रक्तदान जीवनदान के समान है। स्वास्थ्य परीक्षण और रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के 230 से अधिक छात्र/ छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और 11 यूनिट ब्लड विद्यार्थियो के द्वारा डोनेट किया गया। शिविर का आयोजन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) , स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना, और एन. सी. सी. तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ देवेंद्र सिंह बागरी, प्रो. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय एवं प्रो. विनोद कुमार कोल का विशेष योगदान रहा।