September 27, 2023 11:18 am

ट्रेन में चेकिंग कर रहे फर्जी टीटीई को पकड़ा

Traffictail

ग्वालियर। रेल पुलिस ने ट्रेन में चेकिंग कर रहे फर्जी टीटीई को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी से फर्जी जॉइनिंग लेटर, आईकार्ड समेत कुछ अन्य दस्तावेज भी बरामद किये हैं. आरोपी श्योपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल RPF ने आरोपी को GRP के सुपुर्द कर दिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
दरअसल ग्वालियर आरपीएफ सूचना मिली थी कि झांसी से ग्वालियर की ओर आ रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों के टिकट चेक कर रहा है. इसी सूचना पर आरपीएफने ट्रेन के ग्वालियर आते ही फर्जी टीटीई को हिरासत में ले लिया. प्रारम्भिक पूछताछ में हिरासत में लिए गए युवक ने अपना नाम नरेश बंजारा निवासी श्योपुर बताया. जब नरेश की तलाशी ली गई तो RPF को उसके पास से 9/6/2023 को जारी हुआ जॉइनिंग लेटर और आई कार्ड के साथ अन्य दस्तावेज भी मिले. दस्तावेजों की तस्दीक करवाए जाने पर जॉइनिंग लेटर और आई कार्ड फर्जी निकले. इसके बाद RPF ने आरोपी नरेश बंजारा को GRP के सुपुर्द कर दिया. वहीं GRP ने फर्जी टीटीई बने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल GRP पकड़े गए आरोपी से फर्जी दस्तावेजों के बारे में गहन पूछताछ कर रही है. GRP को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. क्योकि हाल ही में यूपी के कानपुर में फर्जी टीटीई गैंग के कुछ सदस्यों को दबोचा गया है, जिनसे फर्जी दस्तावेज बरामद किये गए थे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer