September 25, 2023 10:48 pm

नदी में झीरा खोदकर 2 किलोमीटर दूर से पानी ला रहे ग्रामीण

Traffictail

 

बुरहानपुर। जिले के धूलकोट गांव के बसाली में ग्रामीण 2 किलोमीटर दूर नदी में झीरा खोदकर बैलगाड़ी और महिलाएं सर पर बर्तन रख कर पानी ला रही है। जिसका एक विडियो सोसल मिडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिलाएँ नदी में झिरा खोदकर पानी ला रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में ना तो हैडपंप है और ना ही कुआँ बोरिंग, जिसके कारण हमे कई वर्षों से पानी की समस्या है इसलिए हम गांव से दो किलोमीटर दूर नदी में झीरा खोदकर पानी भर रहे है। वही जिला कलेक्टर भाव्या मित्तल ने कहा कि यह लोग वह लोग हैं जो वन क्षेत्रों में निवास करते हैं और इनके द्वारा लगातार वन अधिकार पट्टू की डिमांड भी की जा रही है और उनके दावे अभी तक स्वीकार नहीं हुए हैं और ऐसे किसी भी वन अतिक्रमण करने वालों को हम किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दे सकते इनका हम निराकरण करेंगे इसके लिए वह सीईओ जिला पंचायत वेरिफिकेशन करके आए शीघ्र उन्हें समझाइश दी जाएगी

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer