September 21, 2023 2:11 pm

पांच दिनों बाद 20 किलोमीटर दूर मिला लापता वृद्ध का शव

Traffictail

उमरिया। अनिल साहू। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम हगनहुडी के बड़ा देव के करींब इंसानी शव मिलने की खबर है,मृत युवक की शिनाख्ती प्रेम लाल पिता मान सिंह बनवासी उम्र 60 वर्ष निवासी समनापुर जिला डिंडौरी के रूप में होना बताया जा रहा है।विदित हो कि मृत वृद्ध मानसिक अस्वस्थ रहा है,जिसके इलाज के लिए उनका पुत्र राम सिंह बनवासी पांच दिन पहले 18 जून को सड़क मार्ग से चिकित्सकीय उपचार के लिए अन्यत्र ले जा रहा था,इसी बीच मुख्यालय से पांच किमी दूर ग्राम घँग़री स्थित ओवरब्रिज के पास देर रात करीब 1 बजे निस्तार आदि के लिए चालक ने कार खड़ी की,इसी बीच मृत वृद्ध लापता हो गए,अंधेरा होने की वजह से काफी तलाश के बाद भी पुत्र को मानसिक अस्वस्थ पिता नही मिले,बाद में दूसरे दिन यानी 19 जून को पुत्र रामसिंह बनवासी ने सम्बंधित कोतवाली थाना में गुम इंसान कायमी कराई। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने संदिग्ध परिस्थितियों में ग्राम हगनहुडी स्थित बड़ादेव के करींब लापता वृद्ध का शव देखा, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।घटना स्थल से करींब 20 किमी दूर मृत वृद्ध कैसे पहुंचा और किन परिस्थितियों में वृद्ध की जान गई,फिलहाल साफ नही है, हालांकि कयास लगाए जा रहे है कि मानसिक अस्वस्थ होने की वजह से पैदल ही मृत वृद्ध ग्राम हगन हुडी पहुंच गया होगा, संभावना जताई जा रही है कि भूख प्यास से तड़पकर उसकी मौत हुई होगी,या जंगली कीड़े आदि के काटने से भी मृत्यु सम्भावित है, हालांकि मृत्यु के कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आधिकारिक रूप से साफ हो सकेगी,फिलहाल पुलिस ज़रूरी कार्यवाही कर शव को कब्जे में ली है और पीएम आदि कार्यवाही के लिए शव को जिला अस्पताल ले आई है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer