September 27, 2023 11:39 am

सीएम राइज स्कूल में प्राइवेट स्कूल से भी ज्यादा सुविधाएं और संसाधन – प्रहलाद भारती

Traffictail

राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने छात्र-छात्राओं को निशुल्क पुस्तकें वितरित की

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता।  शिवपुरी जिले के सीएम राइज स्कूल पोहरी में कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्र – छात्राओं को निशुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक व उपाध्यक्ष म.प्र पाठ्य पुस्तक निगम राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस मौके पर पूर्व विधायक श्री भारती ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम राइज स्कूल की स्थापना प्राइवेट स्कूल्स से भी ज्यादा बेहतर सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध कराकर शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रदेश में अव्वल बनाना है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी शुरू से ही लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी करने से ही जीवन में सफलता मिलती है विद्यार्थियों को एकाग्र चित होकर पढ़ाई कर आगे का लक्ष्य निर्धारित करने व लगातार लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। पुस्तक वितरण कार्यक्रम में कक्षा 9वीं की छात्रा कु.रश्मि प्रजापति, कक्षा 10वीं के छात्र मयंक राठौर, कक्षा 11 वीं की छात्रा कु. याशिका धाकड़, कक्षा 12वीं के छात्र आकाश जाटव, सहित लगभग एक सैकडा छात्र-छात्राओं को पुस्तकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य श्री अचल सिंह कुशवाह, वरिष्ठ व्याख्याता श्री महेश शर्मा, शिक्षक श्री बलराम झा सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer