*शासकीय तुलसी महाविद्यालय में योग दिवस पर आयोजित हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम*
21 जून 2023 को अनूपपुर के अग्रणी शासकीय तुलसी महाविद्यालय में 9 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 06 बजे से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे के संत एवं समस्त स्टाफ तथा छात्र/छात्राएँ उवस्थित रहे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सन्त ने कहा कि निरोगी जीवन हेतु योग को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि योग के महत्त्व को पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है यह वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते सॉफ्टपॉवर का प्रमाण है। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक ज्ञान प्रकाश पाण्डेय , कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संगीता बासरानी एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अजयराज सिंह राठौर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पूर्व ऑनलाइन योग अभ्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें प्रो.शाहबाज खान ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया।
इसके साथ महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा एक राज्यस्तरीय ऑनलाइन क्विज (प्रश्नोत्तरी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें योग से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। कार्यक्रम इतिहास की विभागाध्यक्ष प्रो. पूनम धांडे के संयोजकत्त्व में आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न संस्थाओं के सैंकड़ो विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता किया।