अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
अनूपपुर। राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक प्राचीन मंदिर समूह अमरकंटक में अंतर्राष्टीय योग दिवस 2023 पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन एवं जिला पुरातत्व एवं संस्कृति परिषद अनूपपुर द्वारा संयुक्त रूप से वसुदेव कुटुंबकम के लिए योग की थीम पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पर्यटन स्थल अमरकंटक की सुन्दर वादियों और प्राकृतिक सुन्दरता एवं औषधीय उपलब्धता के कारण यह स्थान पर्यटकों से हमेशा भरा रहता है | सदियों से साधू संत यहाँ योग साधना करने आते रहे हैं, अमरकंटक में स्थित पर्यटन विभाग के होटल हॉलिडे होम्स में योगाभ्यास एवं पंचकर्म की सुविधा पर्यटकों हेतु उपलब्ध है |
इस कार्यक्रम में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से वरिष्ठ संरक्षण सहायक दीक्षांत चवारे एवं संरक्षण सहायक इरशाद अहमद उपस्थित रहे साथ ही आयुष विभाग के कर्मचारी /अधिकारी एवं जिला पुरातत्व एवं संस्कृति परिषद अनूपपुर के सदस्य सम्मिलित हुए । कार्यक्रम में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संचालित महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षण ले रही महिलाओं सहित जिले के अन्य युवाओं समेत कुल 2 दर्जन से अधिक लोगों ने योग प्राणायाम कर कार्यक्रम को सफल बनाया |