September 25, 2023 9:22 pm

रतलाम की मटका क़ुल्फ़ी दुकान में गैस सिलेंडर फटा

Traffictail

सुबह-सुबह धमाके से हुसैन टेकरी इलाके में मची अफरा-तफरी हर इंसान धमाका सुन दहल उठा

तीन लोग घायल,घायलों का जावरा सरकारी अस्पताल में इलाज जारी, आज सुबह हुआ हादसा पुलिस एवं एफएसएल टीम मौक़े पर

अफ़सर बेग की दुकान किराए पर लेकर जावरा का लखन धाकड कर रहा था क़ुल्फ़ी का कारोबार

दरसअल आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में हुसैन टेकरी शरीफ में अफसर बेग का मकान किराये से दे रखा है और इसी में जावरा निवासी लखन पिता बालमुकंद धाकड़ मटका कुल्फी बनाकर बेचता है आज सुबह करीब 6 बजे तेज धमाका हुआ तो हर कोई चोक गया पता चला कि अफसर बेग की दुकान मकान में गैस सिलेंडर फटा जिससे दुकान मकान क्षतिग्रस्त हुआ बताया जा रहा है कि इस धमाके के चलते यहा रह रहे लोग घायल हो गए घायलों के नाम, नबी शाह पिता जुम्मा शाह 72 वर्ष निवासी उदयपुर, इस्माइल पिता सलीम शाह, तथा पवन पिता बालमुकंद धाकड़ निवासी छीपापुरा धाकड़ीपुरा जावरा, है हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी

जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी प्रकाश गडारिया ने बताया कि यहा अफसर बेग की किराये की दुकान में मटका कुल्फी का कारोबार जावरा निवासी लखन द्वारा किया जा रहा था और आज सुबह गैस सिलेंडर फटने की सूचना मिली जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची घायलो को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जांच के लिए रतलाम से अधिकारी अतुल मित्तल भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया पुलिस मामले की जांच कर रही है

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer