September 21, 2023 3:03 pm

13 फीट लंबा अजगर मिलने से मचा हड़कंप

Traffictail

 

 

बड़वानी। ग्राम झोलपिपरी-तलवाडा बुजुर्ग के स्थित एक खेत में 13 फीट लंबा अजगर मिलने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू करने में टीम के भी छूटे पसीने,जिसने भी अजगर को देख रहा था, वह उसके वजन और लंबाई को देखकर हैरत में पड़ गया। बतादें की क्षेत्र में इतना बड़ा अजगर इससे पहले कभी नहीं देखा गया था.आम आदमी किसी भी सांप या अजगर को देखकर कोई भी डर जाएगा. लेकिन ऐसे में अगर कोई व्यक्ति करीब 13 फीट लंबे और 60 से 70 किलो वजनदार अजगर को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.वन विभाग की टीम को बुलवाया गया जिसमें बिट गार्ड अनिल चौगणें, गजेंद्र बामनिया, दिपक सोलंकी, करण सिंह कनेश ओर अंकित शर्मा किसान सुनिल पाटीदार के खेत में पहुंचकर लगभग 2 घंटे कडी मशक्कत कर खेत में एक पाइप में घुस चुके अजगर का रेस्क्यू कर उसको बावनगजा के जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer