मंडला। कान्हा नेशनल पार्क (टाइगर रिजर्व) इन दिनों बड़ी संख्या में आ रहे पर्यटकों से गुलजार है । गर्मी का मौसम होने से जंगल की सघनता कम हो जाती है । साथ ही जंगल में पानी के स्रोत सुख जाने की वजह से जानवर पानी की तलाश में बाहर निकल आते हैं ।
यही वजह है कि गर्मी के दिनों में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है । अंदरूनी पानी के स्रोत सुख जाने से पार्क प्रबंधन जानवरों के लिए जगह जगह पानी के कुंड बनाकर उनमें टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाता है । ऐसे ही एक टैंक में कान्हा टाइगर रिजर्व की मशहूर बाघिन डीजे T-27 अपने तीन शावकों के साथ टैंक में ठंडक पाती दिखाई दे रही है ।