उज्जैन। धर्मेंद्र पांड्या। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में वर्तमान समय में बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा महाकाल की शरण में पहुंचकर दर्शन लाभ ले रहे हैं। गोरतलब है कि महाकाल लोक के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। जिसका फायदा उठाकर कई दलाल सक्रिय हो गए हैं और मंदिर में दर्शन , पूजन, भस्मआरती आदि के नाम पर श्रद्धालुओं से वसूली भी कर रहे हैं। इसके उदाहरण भी अपने पूर्व में देखे होंगे । इसी तरह एक अजय जोशी नामक युवक महाकाल मंदिर में धोती सोला पहनकर पंडित के भेष में रोजाना सुबह भस्मआरती के दौरान से ही मंदिर में प्रवेश करता है और दिनभर श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिलवाना पूजन अभिषेक करवाना , भस्म आरती करवाना का काम करता है। आपको हम बता दें कि अजय जोशी नामक युवक महाकाल मंदिर का पंडित है ना ही पुजारी, लेकिन फिर भी वह मंदिर में रोजाना आता है और श्रद्धालु से मोटी रकम लेकर उन्हें दर्शन पूजन का लाभ दिलवाता है। यह मंदिर समिति के नियम के विरुद्ध है । हालांकि मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी द्वारा लगातार दलालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है । इस दौरान महाकाल थाने में कई प्रकरण भी दर्ज हुए हैं । तो कई लोगों पर मंदिर में जानें पर प्रतिबंध भी लगाया गया है । अब देखना यह है कि इस पूरे मामले को लेकर मंदिर समिति क्या निर्णय लेती है और इस अजय जोशी नमक बाहरी युवक पर क्या कार्रवाई करती है। यह भी पता चला है कि अजय जोशी रामघाट की किसी संस्था का पंडित है और वह इसी का फायदा उठाकर महाकल मंदिर में कई वर्षों से श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन करने का काम कर रहा है । हालांकि इस पूरे मामले को लेकर जब मंदिर प्रबंधन समिति के प्रशासक संदीप सोनी से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी और बाहरी व्यक्ति को मंदिर में पूजन करने का कोई अधिकार नहीं है । दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी। अति विश्वास नहीं सूत्रों से पता चला है कि महाकाल मंदिर के बड़े पुजारी जोकि मिडिया की भी काफी शुर्कियो में रहते हैं उनके सहयोग से अजय जोशी महाकाल मंदिर में प्रवेश करता है और दर्शन पूजन का काम करता है। हालाकि पुजारी जी भी पलड़ा झड़ने साफ दिखाई दे रहे हैं।
गर्भ ग्रह में भी अजय ने कराया पुजन।
महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ ग्रह में सिर्फ और सिर्फ पुरोहित और पुजारी को ही गर्भ ग्रह में पूजन करवाने का अधिकार है। बावजूद इसके अजय जोशी कई बार गर्व ग्रह में श्रद्धालुओं को पूजन करते दिखाई दिया है। जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर पूर्व में वायरल हुए बड़े पुजारी का सिर पर हाथ तो कोन करेगा कार्यवाही ।
बड़े पुजारी ने कहा बाहरी पंडितों पर लगना चाहिए रोक।
अजय जोशी दर्शन कांड को लेकर जब महाकाल मंदिर के बड़े पुजारी महेश गुरु से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि बाहरी पंडितों पर रोक लगनी चाहिए नहीं तो मंदिर के पंडित पुजारी की रोजमर्रा जिंदगी पर काफी असर पड़ेगा । इस और कार्रवाई का निर्णय लेना चाहिए।