September 27, 2023 10:42 am

गर्भबती महिला के मामले में नर्स पर हुआ मामला दर्ज

Traffictail

अनूपपुर। गर्भवती महिला का इलाज कराने जिला चिकित्सालय पहुंचे पति को नर्स ने पैसे के लालच में अपने घर में इलाज़ की बात कहीं और गर्भवती महिला का इलाज नर्स ने किया दूसरे दिन महिला की तबीयत बिगड़ जाती है तो पुनः इलाज करती हैं इस दौरान महिला कुछ घंटों बाद अचेत अवस्था में उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया था, जहां उसे मृत घोषित कर जाता है। महिला की मौत के बाद परिजनों ने कलेक्टर से शिकायत की जिस पर नर्स को निलंबित कर दिया था। वहीं कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने अपनी जांच के बाद आज शनिवार को नर्स पर धारा 304,314 और बगैर किसी अधिकार के एवं अनउपयुक्त स्थान पर बगैर किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर गर्भपात करने के अंतर्गत एम. टी. पी. एक्ट 1971 यथा संशोधित 2021 की धारा 5 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपित नर्स 4 दिनों से अपने घर पर नहीं हैं। जिसकी तलास जारी है। यह हैं, मामला दर्ज प्रकरण में बताया गया हैं कि मृतिका अनुसुईया राठौर अपने पति विजय राठौर के साथ पेट दर्द होने से जिला अस्पताल अनूपपुर उपचार हेतु आई थी तथा लेबर दार्ड के ड्रेसर कुंवरलाल सिंह से मिले थे।

कुंवरलाल द्वारा लेवर वार्ड में पदस्थ स्टाफ नर्स रेखा गोयल से मुलाकात करवाया गया था जहां रेखा गोयल ने लेवर वार्ड में मृतिका अनुसुईया राठौर का उपचार किया गया, फिर अपने निजी मकान वार्ड न. 09 बिहारी कालोनी अनूपपुर में ले जाकर उपचार कर घर जाने हेतु कहा गया था। 11 जून को पुनः बुलाने पर मृतिका अनुसुईया राठौर को लेकर मृतिका का पति विजय राठौर रेखा गोयल नर्स के घर अनूपपुर गए। जहां नर्स रेखा गोयल द्वारा मृतिका का चेकप अपने घर में किया गया तथा चेकप करने के बाद मृतिका के पति से बताया गया कि तुम्हारी पत्नी अनुसुईया के पेट में चार महीने का गर्भ है। गर्भपात करने पड़ेगा। जिस हेतु दस हजार रूपये लगेगा जिस पर मृतिका के पति ने नगद पांच हजार रूपये दिया गया तथा पांच हजार रूपये बाद में देने हेतु कहा था। जिसके बाद रेखा गोयल ईलाज शुरू कर गर्भपात गिराने के लिए टेबलेट खाने को दिया और अपने घर में उपचार करते रहने की बात कहीं। रात्रि 11 बजे अत्यधिक रक्त स्त्राव होने से नर्स रेखा गोयल के द्वारा मृतिका के पति विजय से कहा गया था कि तुम्हारी पत्नी मृतिका अनुसुईया का अत्यधिक खून निकल गया है, बेहोश हो गई है, हमारे घर में आक्सीजन की व्यवस्था नही है। इसे जिले अस्पताल में भर्ती कराओं इस पर मृतिका के पति ने रात्रि 12:30 बजे मृतिका को रेखा गोयल के घर से जिला अस्पताल अनूपपुर लाकर ओपीडी पर्ची कटवाकर डियुटी डाक्टर को दिखाया जिस डाक्टर ने जांच पड़ताल के दौरान अनुसुईया को मृत घोषित दिया था तथा जांच के दौरान स्टाफ नर्स रेखा गोयल के मकान से डाक्टर एम. डी. ओजेर के द्वारा गर्भपात से संबंधित 09 टेबलेट एवं 01 इंजेक्शन बरामद कर पंचनामा तैयार किया गया था। परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी। एफआईआर दर्ज नहीं होने तक अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था। काफी समझाई बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया था। जिसके बाद शनिवार को मामला दर्ज किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कीर्ति बघेल ने बताया कि आरोपित नर्स की विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है शीघ्र ही गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer