September 27, 2023 10:36 am

खड़े ट्रक में पीछे से टकराई यात्री बस

Traffictail

दमोह। जबलपुर से दमोह आ रही थी यात्री बस खड़े ट्रक में पीछे से यात्री बस टकरा गई। जिसमें सवार लगभग 35 यात्री घायल है। 108 और जननी वाहन के लगभग 15 वाहन राहत में जुटे रहे सभी घायलो को 108 वाहन से जिला अस्पताल लाया गया।

घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मौके पर पुलिस और एसडीएम तहसीलदार मौजूद है। दमोह जबलपुर मार्ग पर हथनी गांव के समीप की घटना बताई जा रही है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer