September 21, 2023 1:50 pm

यात्री बस में लगी भीषण आग

Traffictail

 

सारंगढ़/बिलाईगढ़ । यात्री बस में लगी भीषण आग, बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना के चलते 1 घंटे से रोड जाम है। अभी तक नहीं पहुँची है फ़ायरबिगेट की गाड़ी। बसना से इलाहाबाद जा रही थीं बस। टुंडरी नेशनल हाइवे के पास हुई घटना बताई जा रही है। बस जल कर पूरी तरह से खाक हो गईं है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer