September 27, 2023 11:20 am

अनूपपुर, तुलसी महाविद्यालय के विद्यार्थियो ने किया ओरिएंट पेपर मिल का औद्यौगिक भ्रमण

Traffictail

*”तुलसी महाविद्यालय के विद्यार्थियो ने किया ओरिएंट पेपर मिल का औद्यौगिक भ्रमण “*

शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य डॉ. जे. के. संत के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश शासन के अन्तर्गत महाविद्यालय के विद्यार्थियो को ओरिएंट पेपर मिल अमलाई जिला शहडोल का औद्यौगिक भ्रमण कराया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने प्राध्यापकों के साथ विद्यार्थियो के दल को हरी झंड़ी दिखाकर बस से रवाना किया और कहा कि इस प्रकार के भ्रमण विद्यार्थियो को शैक्षणिक के साथ ही व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर प्रदान करते हैं।
ओरिएंट पेपर मिल के एच. आर. विभाग के श्री रवि सिंह ने विद्यार्थियो को मिल में कागज़ बनाने की प्रक्रिया को सविस्तार से बताया । इस भ्रमण में स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन योजना के प्रभारी प्रो. विनोद कुमार कोल, सह प्रभारी प्रो. संगीता बासरनी, आईक्यूएसी
प्रभारी डॉ. देवेन्द्र सिंह बागरी, डॉ. तरन्नुम सरवत और वनस्पति विभाग के डॉ. संजीव द्विवेदी आदि सहायक प्राध्यापकगण शामिल होकर विद्यार्थियो का मार्गदर्शन किया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer