*उन्नत एवं आधुनिक पुस्तकालय उच्च शिक्षा की रीढ़ : डॉ. सन्त*
जिले के शासकीय तुलसी अग्रणी महाविद्यालय में 15 जून 2023 को पुस्तकालय विभाग द्वारा एकदिवसीय जिलास्तरीय ई -ग्रंथालय सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ई-ग्रंथालय विषय पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे. के. संत ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में उन्नत एवं आधुनिक पुस्तकालय अत्यंत आवश्यक है। डॉ.संत ने कहा कि आज के बदलते तकनीकी दौर में ई – ग्रंथालय (डिजिटल लाइब्रेरी), रिमोट एक्सेस के माध्यम से सुदूद क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी सभी आधुनिक सुविधाएं सुगम रूप से उपलब्ध हो जा रही हैं, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को व्यापक पहुंच प्रदान करते है। कार्यक्रम की संयोजक प्रो. पूनम धांडे ने वर्तमान समय में महाविद्यालयों में आधुनिक ग्रंथालय की आवश्यकता को छात्रों के हित के लिए जरूरी बताते हुए ई-ग्रंथालय सॉफ्टवेयर के महत्व प्रकाश डाला।
मास्टर ट्रेनर के रूप में शासकीय महाविद्यालय जैतहरी के ग्रंथपाल श्यामबली कुमार ने ई-ग्रंथालय सॉफ्टवेयर लॉगिन, सॉफ्टवेयर में मास्टर डाटा की ईंट्री, रेट्रो कनवर्सन, बुक डाटा ईंट्री, सॉफ्टवेयर के माध्यम से बुक इश्यू, एवं रिटर्न की प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनूपपुर जिले के सभी सात शासकीय महाविद्यालयों के ग्रंथपाल ने ई-ग्रंथालय सॉफ्टवेयर की जानकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राप्त की। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की ग्रंथपाल श्रीमती सुजीता सोनी द्वारा किया गया।