ग्वालियर। हजीरा इलाके में आज उस वक्त हड़कंप मच गया. जब हजीरा चौराहे पर लगे मोबाइल टावर पर एक युवक चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. युवक के मोबाइल टॉवर पर चढ़ने और ख़ुदकुशी की धमकी दिए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. खासी मशक्कत के बाद युवक को टावर से नीचे उतारा गया. युवक की पहचान राजेश राठौर के रूप में हुई है. युवक ने बताया है कि जुआ खेलते समय उसके साथियों ने उससे 500 छीन लिए. राजेश की बात सुनने के बाद पुलिस ने उसे रुपए वापस दिलाने का भरोसा दिलाया. तब जाकर कहीं युवक नीचे उतरा और उसे वापस घर भेजा जा सका.बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में टावर पर चढ़ा था. जिसके चलते करीबन 1 घंटे तक हजीरा चौराहे पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।