September 27, 2023 10:35 am

रिश्वत लेते स्वास्थ अधिकारी पकड़ाए

Traffictail

आगर cmho रुपए 10,000 रिश्वत लेते हुए पकड़े गए- आवेदक भगवानदास राजोरिया शिशु रोग विशेषज्ञ ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जेन संभाग श्री अनिल विश्वकर्मा को दिनांक 12 जून को आवेदन प्रस्तुत किया कि मेरी संविदा पर आगर जिला अस्पताल मे अपॉइंटमेंट है .cmho श्री आर सी कूरिल द्वारा मेरे विरुद्ध कोई लिखा पड़ी ना करने के बीस हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है. शिकायत का सत्यापन कराया गया जो सही पाई गई. दिनांक 15 जून को आवेदक ने बात की तो वह ₹10000 लेने पर सहमत हो गए. आज डॉ राजोरिया ने जैसे ही ₹10000 उनके शासकीय आवास पर पहुंचकर cmho श्री कूरिल को दिए तो लोकायुक्त टीम ने उनको तत्काल रंगे हाथ पकड़ लिया कार्रवाई जारी है.

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer