September 21, 2023 3:42 pm

अनूपपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग बाधित, मुख्य मार्ग पर देखे गए हाथियों के दल

Traffictail

वन विभाग, पुलिस की टीम मौके पर मौजूद

आशीष तिवारी की रिर्पोट 

वेंकटनगर। जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत वेंकटनगर बीट के जंगल में गुरुवार की सुबह 5 हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र की सीमा से पहुंचकर जंगल में है। हाथियों के आने की सूचना पर वन मंडल अधिकारी अनूपपुर द्वारा वन विभाग की टीम को हाथियों पर निगरानी रखने एवं मुनादी करा कर सूचित करने के निर्देश दिए हैं।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार 5 हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन क्षेत्र अंतर्गत बधौरी बीट हिरनापोड़ी से गुरुवार की सुबह अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत वेंकटनगर बीच के गढ़ियाटोला-रानी तालाब में पहुंचकर अनूपपुर वेंकटनगर मुख्य मार्ग को पार करते हुए कक्ष क्रमांक पीएफ 318 के जंगल में घुस गए हैं। हाथियों के आने की सूचना ग्राम कदमसरा के रानी तालाब के पास के निवासी अमृतलाल श्याम ने सुबह 5 एवं 6 बजे के बीच देखा जिसके बाद वन विभाग को सूचना की गई सूचना पर बीट प्रभारी नागेश सिंह एवं सरकिल प्रभारी आर एस शर्मा, मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जिस पर वन मंडला अधिकारी अनूपपुर एस के प्रजापति ने वन परिक्षेत्र जैतहरी के वन अमले को हाथियों के समूह पर नजर रखते हुए आसपास के सभी ग्राम पंचायतों ग्रामीणों को सूचित करने के निर्देश दिए इस दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग को भी सूचित किया गया है जिसमें एसडीएम अंजली दुवेदी एवं सीईओ जैतहरी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली गई। ज्ञातव्य की 5 हाथियों का समय विगत 15 दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य के वन परीक्षेत्र मरवाही के धुसरिया बीट के जंगल में निरंतर विचरण कर रहा था। खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी, एवं पांचों हाथियों का जामावडा कदमसरा (गढियाटोला) बांधा के पास देखें गए हैं।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer