September 27, 2023 9:54 am

सर्प पहरी ने नाग को पिलाया पानी

Traffictail

नाग का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

अनूपपुर। सर्प पहरी छोटे लाल यादव के द्वारा आज जिला मुख्यालय स्थित वार्ड क्रमांक 9 में रह रहे महेंद्र पटेल के घर से एक नाग का रेस्क्यू कर और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है  जिस दौरान  सर्प पहरी के द्वारा इस सांप का रेस्क्यू किया जा रहा था सांप को पकड़ने के साथ पहले उसे पानी पिलाया गया है इसका वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। घटना गुरुवार  दिन की बताई जा रही है।

वही इस सांप की प्रजाति नाक की बताई जा रही है। जो काफी जहरीला बताया जाता है हालांकि काफी सुरक्षित तरीके से छोटे लाल यादव के द्वारा सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने का काम किया गया है जनमानस से जुड़े सरोकार को लेकर सर्प पहरी भी समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाए रखे हुए हैं।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictailcompany.raajdhaninews

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer