September 25, 2023 10:49 pm

अपने बच्चों के साथ पानी में अठखेलियाँ करती बाघिन डी .जे

Traffictail

 

मंडला – पानी मे अठखेलियाँ करती बाघिन डी .जे औऱ उसके शावक .कान्हा नेशनल पार्क

मंडला। गर्मी का प्रकोप जारी है औऱ इस झुलसाने वाली गर्मी मे लोग ठंडी जगहों मे जाना पसंद करते है ..हम बात कर रहे है कान्हा नेशनल पार्क की जहां पर्यटक रोजाना काफी संख्या मे यहा पहुंच रहे है। जब पर्यटक कान्हा पार्क के मुक्की जोन मे प्रवेश किया तो उन्हें एक खास नजारा दिखाई दिया बाघिन डीजे .अपने तीन शावकों के साथ सासर मे नहाती औऱ सासर मे ही अठखेलियाँ करती नजर आई। गर्मी के मौसम मे यह खास नजारा पर्यटकों ने देखा जिसे अपने मोबाइल केमरे मे कैद कर लिया औऱ अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer