अनूपपुर। जिला जेल में जिला जेल उपधीक्षक इंद्र देव तिवारी के आने के बाद से अनूपपुर में लगातार नवाचार होता दिखाई दे रहा है। कृषि पर्यावरण, और अब गोसाला की बारी समाजिक कार्यकर्ता ओ के साथ मिलकर बैठक बुलाई और जिला जेल परिसर में गौशाला खोलने हेतु प्रस्ताव रखा जिसमे से लोगों को सुनकर अच्छा लगा कुछ साथियों ने सवाल भी किया जवाब में सिर तिवारी कहते हैं गोवंश को बढ़ाने एवं बचाने साथ ही जिला जेल में बंद बंदियों जिसमें से कुछ मातृशक्ति ऐसे भी आती हैं जिनके छोटे बच्चे रहते हैं तो समय पर उनको दूध उपलब्ध कराया जा सके और कुछ बंदी जो बीमार रहते उनको भी समय-समय पर शुद्ध दूध उपलब्ध कराया जा सके और हमारा लक्ष्य पर्यावरण को सघन रूप से करने के उद्देश जिसमें से गोबर और गोमूत्र का समावेश रहे ताकि ऑर्गेनिक सब्जी भी है जिला जेल में उपयोग कर सकें एवं पुस्तकालय खोलने की प्रस्ताव भी है जिसमें से बंदियों को ब्रेनवाश भी किया जा सके श्री इंद्र देव तिवारी कहते हैं कि परिश्रम का फल मीठा होता है जब से मैं आया हूं चौतरफा जिला जेल अन्नपूर्णा अच्छा क्या हो सकता है उसका प्रयास है साथ ही वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा साथ मिलकर जिला अनूपपुर में चौतरफा विकास के बारे में लगातार अग्रसर हैं एवं जिला जेल उपाधीक्षक प्रेस के माध्यम से आवाहन करते हैं जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं पत्रकार बंधुओं व्यापारियों वकीलों शासन प्रशासन ने बैठे अधिकारियों से आम नागरिकों से भी अपील की है गौशाला हेतु आप सब लोग सामग्री के रूप में जिसे जो हो सकता है सहयोग करने का कष्ट करें ताकि यह प्रयास मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला जेल पहला जेल कहलाए जो जनसहयोग आधारित पर्यावरण शिक्षा स्वास्थ्य गोवंश को लेकर विभिन्न प्रकार से कार्य किया जा सके यह ऐसा काम है जो प्रत्येक मानव के हित में है स्थानी संस्थानों औद्योगिक क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों से भी आग्रह किया है आप लोगों के माध्यम से भी इन सभी कामों के लिए सहयोग करें।
