माफिया, महिला अपराधों पर जीरो टॉलरेंस तथा अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्रवाई होगी
डीजीपी ने शहडोल जोन के जिलों की कानून व्यवस्था की समीक्षा की
उमरिया। मध्यप्रदेश के डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना ने उमरिया जिले के पुलिस कंट्रोल रूम में शहडोल पुलिस जोन के तीनों जिलो उमरिया, अनूपपुर, शहडोल के कानून व्यवस्था की आज समीक्षा की। समीक्षा में कानून व्यवस्था तथा अपराधों पर की जाने वाली कार्रवाई संतोष जनक पाई गई। डीजीपी ने मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार माफियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने, महिला अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करनें, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विरुद्ध अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधीक्षकों को दिए। उन्होंने सायबर अपराधों से आम जनता को जागरूक कराने तथा सायबर अपराधों को रोकने हेतु कार्रवाई करने , नशाखोरी के विरुद्ध नशा मुक्ति अभियान चलानें तथा नशा के कार्य में लगे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में एडीजी शहडोल जोन डीसीसागर, पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोदसिन्हा, पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार उपस्थित रहे।