अनूपपुर जिले में करंट लगने से दो अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई । वहीं एक व्यक्ति के दोनों हाथ झुलस गए हैं। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
सिविल सर्जन एस आर परस्ते के अनुसार जिला मुख्यालय से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर स्थित अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में इलेक्ट्रिक विभाग में कार्य करने के दौरान 50 वर्षीय रामनिवास कोल को करंट लगने से उसके दोनों हाथ झुलस गए। जिससे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। करंट लगने से झुलसे रामनिवास कोल की हालत स्थिर है। वह थाना चचाई क्षेत्र के चचाई बस्ती का रहने वाला है । जिसकी सूचना अस्पताल चौकी पुलिस के द्वारा परिजनों को दे दी गई हैं। सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह स्वस्थ अवस्था में सुबह घर से ताप विद्युत गृह सिंचाई कार्य के लिए निकला था । वह ठेकेदारी में कार्य करता था । करंट कैसे लगा उनको नही पता हैं। अस्पताल चौकी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना थाना चचाई क्षेत्र की है । चचाई पुलिस को सूचना दे दी गई हैं । जिसके बाद वह जांच में जुट गई है। वही दूसरी घटना कोतवाली अनूपपुर क्षेत्र के ग्राम दुधमनिया के 35 वर्षीय अमृत लाल सिंह पिता जगत सिंह गोंड़ घर पर पानी का मोटर सुधारने का कार्य कर रहा था । इस दौरान उसे करंट लगने से वह बेहोश हो गया। वह घर में अपने दो बच्चों के साथ अकेले ही था । जिसकी वजह से वह काफी देर तक करंट लगने के बाद घर पर ही पड़ा रहा। जब दोनों बच्चों ने देखा तो वह बेहोश था। जिसकी सूचना उन्होंने आसपास के लोगों को दी। परिजन उपचार हेतु जिला अस्पताल अनूपपुर एंबुलेंस के माध्यम से लेकर आ रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद जिला अस्पताल चौकी पुलिस की सूचना पर कोतवाली पुलिस के द्वारा पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
