September 27, 2023 11:10 am

अनूपपुर, रक्तदान के प्रति समुदाय को जागरूक करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी : डॉ. सन्त

Traffictail

*रक्तदान के प्रति समुदाय को जागरूक करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी : डॉ. सन्त*


विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून 2023 के अवसर पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ जे के संत ने कहा कि रक्तदान समाज के प्रति किया गया सबसे महत्त्वपूर्ण पुण्यकार्य है। उन्होंने कहा कि अनूपपुर जैसे जिले जहाँ सिकलसेल एवं एनीमिया के बड़ी संख्या में मरीज हैं, यहाँ रक्त की आवश्यकता हमेशा बनी रहती है। ऐसे में आवश्यक हो जाता है कि लोग स्वयं से आगे आकर रक्तदान करें और लोगों को जागरूक करें।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यक्रम के संयोजक जिला संगठक ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि रक्तदान करने से लोगों के जीवन को बचा सकते हैं तो रक्तदान हमारी आदत में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्तियों को साल में एकबार रक्तदान करने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित प्रो विनोद कुमार कोल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना निरन्तर सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर लोगों को जागरूक करता रहता है और रक्तदान के लिए जागरूकता फैलाने में वालंटियर्स की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रो संगीता बासरानी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ देवेंद्र सिंह बागरी, प्रो. शाहबाज खान, प्रो. पूनम धांडे, डॉ तरन्नुम सरवत, डॉ सुनैना चौधरी वरिष्ठ वालंटियर सत्यम, कुसुम, हेमंत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer