अनुपपुर / कोतमा नगर सहित कोयलांचल क्षेत्र में इन दिनों नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है और नशे की गिरफ्त में युवा फसते जा रहे हैं । जिसके चलते युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है । नशे की लत को लेकर युवाओं के परिजन भी काफी चिंतित रहते हैं । लेकिन स्थानीय व जिला प्रशासन के द्वारा नशा करने वाले एवं नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण परिवार बिखरते हुए नजर आ रहे हैं । पुलिस प्रशासन आंख बंद कर मौन बैठा हुआ है । जहां एक तरफ केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार युवाओं को नशाखोरी की रोकथाम को लेकर कई तरह के कार्यक्रम संचालित कर रही है। जिससे समाज का एक उज्जवल भविष्य हो सके युवाओं को अपने रोजगार सहित देश के नए आयाम स्थापित कर सके दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही अनदेखी के चलते युवाओं का भविष्य बर्बाद होता हुआ नजर आ रहा है इतना ही नहीं युवाओं का भविष्य एक नशे की पुड़िया में सिमट कर रह गया है।
युवाओं में बढ़ता स्मैक व गांजे का शौक –
नगर सहित कोयलांचल क्षेत्र एवं विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों युवाओं में स्मैक व गांजे सहित अन्य मादक पदार्थो का शौक बढ़ता ही जा रहा है । मादक पदार्थों का काला कारोबार दिनोदिन बढ़ता जा रहा है दूसरी ओर पुलिस प्रशासन नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के बड़े दावे कर रही है । समय-समय पर नशा मुक्ति अभियान भी चलाती है लेकिन कहीं ना कहीं प्रभावी कार्यवाही नहीं होने से खुलेआम स्मैक व चरस व गांजे की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। नशा माफियाओं के आगे पुलिस का खुफिया तंत्र पूर्ण रूप से पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। जिसमें युवा पीढ़ी नशे में डूबती हुई नजर आ रही है । दूसरी ओर उनका भविष्य भी बर्बाद हो रहा है।
बढ़ती नशाखोरी के चलते क्षेत्र मे बढ़ रहे अपराध –
क्षेत्र मे नशे के कारोबार के बढ़ने से अपराधिक घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है। नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से समाज में अपराधियों की संख्या में लगातार इजाफा होता हुआ नजर आ रहा है। क्षेत्र में बढ़ती हुई नशाखोरी को लेकर कस्बे के लोगों ने कई बार स्थानीय पुलिस थाने में आयोजित बैठकों में मुद्दे को उठाया है लेकिन प्रभावी कार्यवाही नहीं होने से पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है।
संभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक डीसी सागर नशा मुक्ति अभियान समय-समय पर संभाग के सभी थानों में आयोजित करवाते हैं और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं लेकिन उसके बावजूद भी नगर सहित कोयलांचल क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है जिससे आज के युवा कल के भविष्य इस नशे की गर्त में डूबते जा रहे हैं । संभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक को इसे गंभीरता से लेते हुए संभाग के प्रत्येक थानों में अभियान चलाकर मादक पदार्थ का व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश देने चाहिए जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार में ना हो और आज के युवा कल के भविष्य बन सके ।