केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी के विद्यार्थियों ने रंगोली प्रतियोगिता में बढ़-चढकर भाग लिया
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। केंद्रीय विद्यालय संगठन के आदेश के अनुपालन में केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी केंद्र शिवपुरी द्वारा 1 जून से 15 जून तक जी -20 जनभागीदारी गतिविधियों का आयोजन विद्यालय में भौतिक एवं वर्चुअल मोड में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने कला प्रशिक्षक सत्यम शर्मा के मार्गदर्शन में अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
विद्यालय के प्राचार्य एसके शर्मा ने बताया कि जी -20 जनभागीदारी गतिविधियों के अंतर्गत प्रतियोगिताएं विद्यालय पर एवं ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत प्रश्नोत्तरी का आयोजन 3 जून को ऑनलाइन किया गया । 4 जून को पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन देने हेतु रूमाल झपट्टा, लंगड़ी, कबड्डी आदि खेलों का आयोजन विद्यालय में खेल प्रशिक्षक संजय सिंह चौहान के निर्देशन में किया गया । 8 जून को विद्यार्थियों ने साइकिल जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संदेश दिया । 10 जून को श्री मति मधु गुप्ता एवम नेहा सैनी के निर्देशन में ऑनलाइन काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित आयोजित की गई। 11 जून को ऑनलाइन समूह व एकल गान प्रतियोगिता एवं 12 जून को छात्रों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई । पखवाड़े के अन्तिम दिन 15 जून को शिक्षकों एवम अभिभावकों के लिए वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा । ज्ञातव्य है कि केंद्रीय विद्यालय में 20 जून तक ग्रीष्मावकाश होने के बाद भी प्राचार्य श्री शर्मा के मार्गदर्शन में मुख्यालय से बाहर होने के बाद भी शिक्षको एवम विद्यार्थियों के प्रयास से सफल आयोजन हो रहे हैं।आयोजन के समन्वयक वरिष्ठ शिक्षक अभिषेक आर्य एवं सह संयोजक वरिष्ठ शिक्षक एमएम मिश्र हैं।