अनूपपुर। अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थान अंतर्गत बरबसपुर गांव में 2 महिलाओं की हत्या, बेटा विजय और एक अन्य घायल
खेत/ जमीन में रास्ता ना देने के कारण चल रहा था पारिवारिक विवाद
आरोपी के परिवार ने अपने ही घर के सामने कुल्हाड़ी से कर दी महिलाओं की निर्मम हत्या, दो गंभीर रूप से घायल
56 वर्षीय तिहारा बाई, जयनवती बाई 36 वर्षीय सास बहू की हत्या
परिवार जन और ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे में किया चक्का जाम, घंटो बीत जाने के बाद भी सड़क से ग्रामीणों द्वारा नहीं उठाने दिया जा रहा शव
आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की कर रहे मांग