सिंगरौली। मजदूरों की जगह JCB से तालाब खोदना पड़ा भारी, रात के अंधेरे में कुएं में गिरी JCB मशीन, चालक बाल-बाल बचा, चितरंगी जनपद के ठटरा गाँव का मामला,निर्माणाधीन कुएं में समा गयी। जेसीबी मशीन, लघु तालाब के कार्य में जुटी थी मशीन जनपद पंचायत चितरंगी के ठटरा ग्राम पंचायत का मामला, रात के वक्त हुआ हादसा, कुएं में गिरी मशीन को दिनभर निकालने का काम जारी रहा।
ठटरा ग्राम पंचायत में बीती रात निर्माणाधीन कुएं में एक जेसीबी समा गयी। हालांकि इस दौरान चालक बाल-बाल बच गया है। निर्माणाधीन कुएं में जेसीबी मशीन कैसे गिरी इस बात को लेकर पंचायत में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम पंचायत ठटरा में मजदूरों के स्थान पर जेसीबी मशीन से रात के समय लघु तालाब का निर्माण कार्य पंचायत के द्वारा गुप-चुप तरीके से कराया जा रहा था। इसी दौरान तालाब के समीप निर्माणाधीन कूप में जेसीबी मशीन अचानक गिर पड़ी। इसकी खबर पूरे पंचायत में आग की तरह फैल गयी और आनन-फानन में समीपी उत्तरप्रदेश सोनभद्र से हाइड्रा मशीन मंगाई गयी।