September 21, 2023 2:27 pm

बड़ा हादसा टला एक ही ट्रैक पर दो ट्रेन आमने सामने

Traffictail

 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जोन का मामला 
जयराम नगर ट्रैक की घटना 

विलासपुर। जानकारी के अनुसार बिलासपुर कोरबा लोकल मेमो ट्रेन जयराम नगर स्टेशन पहुंची थी, इसी बीच उसी पटरी में सामने से एक माल गाड़ी भी आ रही थी, जिसके बाद आनन फानन में ट्रेन को रोका गया। बता दें दोनो ट्रेन कुछ ही दूरी पर आमने सामने जाकर रुकी, जिससे ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। अगर समय पर ट्रेनों को रोका नहीं जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। बहरहाल इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
मामले में रेलवे पीआरओ संतोष कुमार ने वीडियो को गलत बताया, जिन्होंने कहा ऑटो सिग्नलिंग की वजह से एक ही ट्रेक पर एक के पीछे एक दूसरी ट्रेन चलती है, वही जो लोकल मेमू ट्रेन वीडियो में दिखाया जा रहा है वही ट्रेन के दूसरे सिरे का इंजन है, जहाँ दोनों ट्रेनें सामने सामने नही आई है, बल्कि एक ट्रेन के पीछे दूसरी ट्रेन है, जिसे सिंग्नल मिलते वह आगे बढ़ेगी और दूसरी ट्रेन उसके पीछे आगे बढ़ेगी।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer