अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत आईटी एक्ट का मामला सामने आया हैं। जहां आरोपी पीड़ित का अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा हैं। जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली थाने में की है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित आरोपी पुष्पकर शुक्ला को 5 साल से जानती हैं। दोनों की पहचान अनूपपुर में ही हुई थी। दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से बात करते थे। जिसके बाद आरोपी के पिता का स्थानांतरण रीवा हो गया। आरोपी पुष्पकर शुक्ला पीड़ित से वीडियो कॉल के माध्यम से अश्लील पिक्चर मांगता था। कई बार पीड़ित ने अश्लील पिक्चर उसे दिए हैं। उसके बाद आरोपी न्यूड पिक्चर की मांग करने लगा। न्यूड पिक्चर नहीं देने पर उसके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो को उसके दोस्तों को भेजता था। इसी से परेशान होकर पीड़ित की शिकायत कोतवाली थाने में की है। पुलिस ने आईटी एक्ट एवं विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया हैं।