September 21, 2023 2:55 pm

ग्राम कोहका मे बिजली की तार टूट जाने से 1 भैंस और 3 बैल की हुई मौत

Traffictail

 

घुलघुली। देवलाल सिंह।  उमरिया जिले के थाना नौरोजाबाद अंतर्गत ग्राम कोहका में आज दिनांक 10 जून दिन शनिवार को ग्राम कोहका में मे इंद्रपाल सिंह के घर के पीछे से 11 kv लाइन की तार टूट जाने के कारण 1 भैंस  और 3 बैल बिजली की चपेट मेंआ जाने के कारण उनकी दर्द नाक मौत हो गई।

जिसमें से ग्रामीणों का कहना कि जो यह बार-बार 11 केवी की लाइन टूट जाती है इस को सुचारू रूप से बनवाया जाए ताकि बार-बार हवा चलने से टूट जाने के कारण आए दिन 11 ke bhi की लाइन कहीं ना कहीं टूटती रहती है, इसलिए सुचारू रूप से बनवाया जाए ताकि बार-बार आंधी तूफान से बच सके। और यदि नहीं सुधरवाया जाता है तो आए दिन इसी तरह से घटनाएं होती रहेंगी।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer