सिंगरौली। तेज़ रफ्तार एक टिपर वाहन अनियंत्रित होकर घरों में घुसा। घर में टिपर घुसने से 3 घर के सामने की दीवार टूट गई है साथ 4 लोगों को पहुंची चोटें भी पहुंची है। कोतवाली थाने के बैढ़न गैस फैक्ट्री रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास घटना बताई जा रही है। घटना के चलते लंबा जाम लग गया है। पुलिस के द्वारा जाम खुलवाने का काम किया गया।