जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जबलपुर आगमन पर दो सूत्रीय मांगों को लेकर मध्य भारत मोर्चा मुख्यमंत्री को प्रतीकात्मक गधा भेट करेगा।
मध्य भारत मोर्चा अध्यक्ष सौरभ यादव महासचिव आशीष मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में बेरोजगारो की भरमार है प्रदेश के मामा ने भांजे भंजियो को गधा बना कर छलने का काम किया है
वही दूसरी ओर जो अधिकारी खनिज विभाग में बैठे हुए है वह भी कई बार शिकायत करने के बाबजूद मशीनों से अवैध खनन करने वालो पर कोई करवाही नही कर रहे हैं जिसे लेकर मुख्यमंत्री को प्रतीकात्मक गधा भेंट करेते हुए कहेगा की इन अधिकारियों से अच्छा आप व विभागों में अधिकारी की जगह ये गधे बैठाए ताकि हमे कोई अपेक्षा न रहे।