*स्वास्थ्य विभाग अनूपपुर द्वारा सर्विलेंस एवं नियमित टीकाकरण के अंतर्गत आयोजित किया गया कार्यशाला।*
अनूपपुर//स्वास्थ्य विभाग अनूपपुर द्वारा सूर्या होटल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर.पी.सोनी के निर्देशन व जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस.के. सिंह के नेतृत्व में सर्विलेंस एवं नियमित टीकाकरण के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन के एनएसपी कटनी यूनिट के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जलज खरे के द्वारा कार्यशाला में मीजल्स रूबैल्ला एलिमिनेशन, AFP, AEFI व VPD ( vaccine-preventable डिसीज) के बारे में बताया गया। कार्यशाला में बीमारियों की पहचान एवं उनके बचाव के बारे में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दी गई। नियमित टीकाकरण से संबंधित जानकारी भी विकासखंड से उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को दी गई। उक्त कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर.पी. सोनी ने समस्त प्रशिक्षणार्थियों को जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदायगी के साथ गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य गतिविधियों का संचालन करने संबंधी दिशा निर्देश दिए, तथा बताया गया कि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्य करते हुए शत प्रतिशत उपलब्धि को लेकर कार्य करें। इस दौरान कार्यशाला में उपस्थित जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह के द्वारा नियमित टीकाकरण के समस्त मापदंडों के तहत उपलब्धि को लेकर कार्य करें एवं जिले में टीकाकरण के गतिविधियों को बेहतर गुणवत्ता के साथ संपादित करने के निर्देश दिए। कार्यशाला में सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1,जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2,डी पी एन एच ओ, सभी मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी, जिला वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, जिला वैक्सीन स्टोर प्रभारी, जिला कोल्ड चैन टेक्नीशियन, समस्त विकासखंड स्तरीय कोल्ड चैन हैंडलर्स उपस्थित रहे।