September 25, 2023 11:15 pm

अज्ञात कारणों से घर में लगी आग. गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ खाक

Traffictail


उमरिया। अनिल साहू।  जिले के नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मासूरपानी के ग्राम झीकाताल निवासी लक्ष्मी नारायण केवट पिता रामरूप केवट उम्र 45 वर्ष के कच्चे मकान मे आज सुबह करीब 8 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने के कारण देखते ही देखते गृहस्थी का सारा समान जल कर ख़ाक हो गया. सूत्रों की माने तो हर रोज की तरह आज भी लक्ष्मीनारायण केवट अपने परिवार के साथ सब्जी के खेत में बागवानी करने गया हुआ था . बागवानी करने के दौरान उसने खेत से लगे अपने मकान की तरफ देखा तो घर से तेज गति मे धुआँ निकल रहा था. घर मे उठता धुआं देखकर वह परिवार सहित अपने मकान पहुंचा और देखा की आग ने पुरे मकान को अपने आगोश मे ले लिया है ग्रामीणों मदद से मकान में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन ज़ब तक़ ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक़ मकान के अंदर रखे गृहस्थी के समान के साथ बेटी के शादी के लिए रखे 50000 रूपये भी जलकर ख़ाक हो गए. आग बुझाने के दौरान लक्ष्मीनारायण केवट की पत्नी तथा पुत्री के हाथ भी जल गए.लक्ष्मीनारायण केवट के द्वारा अपने घर में आग लगने की सूचना तहसीलदार नौरोजाबाद थाना तथा तहसीलदार नौरोजाबाद पंकज नयन तिवारी कों दी गई. नौरोजाबाद तहसीलदार ने घटनास्थल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर जल्द से जल्द उचित मुआवजा देने की बात कही

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer