शासकीय तुलसी महाविद्यालय में वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ ए.के निगम वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी ,एस .के श्रीवास्तव वन परिक्षेत्र सहायक एवम उनका समस्त स्टॉफ रहे। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे के संत , प्रध्यापक डॉ देवेंद्र सिंह बांगरी ,डॉ शैली अग्रवाल वनस्पति शास्त्र विभाग, श्री संजीव द्विवेदी, छाया सैयाम ,श्री योगेश तिवारी ,डॉ भावना सिंह की उपस्थिति में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। श्री ए. के. निगम द्वारा छात्रों को पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला गया ,प्राचार्य डॉ संत द्वारा प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाए।
तथा डॉ योगेश तिवारी ने प्लास्टिक द्वारा पर्यावरण में हानिकारक प्रभाव से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इसके पश्चात महाविद्यालय एवं वन विभाग द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने पौधारोपण में अपना सहयोग दिया साथ ही महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी का सहयोग प्राप्त हुआ।
