September 21, 2023 2:22 pm

धू-धू कर जल उठा गरीब किसान का मकान

Traffictail

 

ग्रामीणों ने मिलकर बुझाई आग

दमकल न होने से किसान को लाखों का नुकसान,कोई जनहानि नही 

उमरिया। अनिल साहू। अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम चिल्हारी निवासी गरीब किसान श्यामलाल पिता रामदास साहू का मकान अज्ञात कारणों से अग्नि की भेंट चढ़ गया,बताया जाता है कि इस हादसे में पीड़ित किसान के लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है,हालांकि हादसे की भनक लगते ही पीड़ित श्यामलाल उसकी पत्नी एवम दोनो पुत्र जगतदेव और जगदीश और उनका परिवार घर से बाहर आ गए थे,जिस वजह से हादसे में किसी अनहोनी की खबर नही है।घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घटना स्थल पर दमकल बुलाने का काफी प्रयास किया,परन्तु दुर्भाग्य से मानपुर में दमकल वाहन की उपलब्धता न होने से गरीब किसान का मकान दो घण्टे के अंदर ही राख में तब्दील हो गया।बताया जाता है कि इस मामले में स्थानीय ग्रामीण एवम समाजसेवी राजर्षि मिश्रा, विकास श्रीवास्तव,उत्तम सिंह, लालबहादुर सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सराहनीय भूमिका निभाई है।घटना के बाद घटना स्थल के करींब सभी जल बोरों को एक दूसरे से कनेक्शन देकर आग बुझाने का प्रयास किया गया है,हालांकि तब तक आग ने गरीब किसान के पूरे मकान को अपने जद में ले लिया था। *सवाल इस बात का है कि मानपुर एवम इंदवार जैसे दो बड़े थाने मानपुर क्षेत्र में आते है,जहाँ करींब 86 पंचायतें है,इन पंचायतों में तीन लाख के करींब आबादी है,वहाँ एक भी दमकल वाहन अब तक क्यों नही है।* हालांकि घटना की गम्भीरता देखते हुए अमरपुर पुलिस ने बरही थाने से भी सम्पर्क कर दमकल बुलाने का प्रयास किया था,परन्तु तब तक गरीब किसान का मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया।घटना की जानकारी लगते ही राजस्व निरीक्षक शिवमूर्ति सरल,अमरपुर चौकी प्रभारी कोमल दीवान,एएसआई गिरिराज खन्ना , हल्का पटवारी चयन सिंह, ग्राम पंचायत सचिव दयाराम त्रिपाठी मौके पर पहुंचे थे और गरीब किसान को शासन से मदद दिलाने आश्वासन दिया है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer