September 21, 2023 3:01 pm

जिला प्रशासन के प्रयासों से 11 हजार 566 हेक्टेयर का बढ़ेगा सिंचाई रकबा

Traffictail

 

 

कृषि कार्य की अभिवृद्धि के लिए जिले के 69 जलाशयों के नहरों का मनरेगा के तहत कराया जा रहा सुधार एवं सफाई कार्य

जिला प्रशासन के प्रयासों से 11 हजार 566 हेक्टेयर का बढ़ेगा सिंचाई रकबा

अनूपपुर 06 जून 2023/ जिले में कृषकों के कृषि कार्य में अभिवृद्धि कर लाभान्वित करने के उद्देश्‍य से जिला प्रशासन द्वारा जल संसाधन विभाग के जलाशयों की नहरों के सुधार एवं सफाई का कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी स्कीम के अंतर्गत कराया जा रहा है। मनरेगा अंतर्गत क्रियान्वयन एजेंसी कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा द्वारा कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग अनूपपुर को बनाया गया है। जिले के पुष्पराजगढ़ के 30, कोतमा के 05, अनूपपुर के 07, जैतहरी जनपद पंचायत अंतर्गत 27 जल संसाधन विभाग द्वारा बनाए गए जलाषय से कृषकों को लाभान्वित किए जाने के उद्देश्‍य से निर्मित कराई गई जल संरचनाओं के नहर मरम्मत और सफाई का कार्य होने से लगभग 11 हजार 566 हेक्टेयर का सिंचाई रकबा बढ़ेगा। जिसका सीधा लाभ जिले के किसानों को मिल सकेगा। जिससे कृषक आर्थिक स्वावलम्बी बनेंगे, वहीं जिले में कृषि, उद्यानिकी कार्य को बढ़ावा मिलेगा। नहर सिंचाई के विकास से कृषकों की वर्षा पर निर्भरता कम हो सकती है। नहरों का उपयोग उन फसलों को उगाने के लिए भी किया जा सकता है, जिन्हें अतिरिक्त पानी की आवश्‍यकता होती है। किसान कल्याण एवं कृषि विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा कराए जा रहे कार्य से जिले के किसानों को सिंचाई के लिए नहर के माध्यम से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दूरगामी परिणाम होंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में खेती को लाभ का धंधा बनाने का जो संकल्प लिया है, उस दिशा में जिला प्रशासन का यह कार्य सहायक होने के साथ ही किसानों को आर्थिक लाभ प्रदान करेगा। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ द्वारा समीक्षा कर कार्यों की मानीटरिंग की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है, किसानों का मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer