जैतहरी। परिवहन विभाग को खुले आम लूट की इजाजत जैतहरी स्थित खूंटा टोला टोल प्लाजा में खुली लूट चल रही है यहां टोल प्लाजा से ₹40 का रसीद और परिवहन विभाग द्वारा जबरन 700 से हजार रुपए एवं किसी से बात कराने पर ₹1000 से अधिक मांगा जाता है यहां बैठे अधिकारी द्वारा ₹700 बेवजह ले लिया गया माननीय मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार मुक्त जिला बनाने का प्रयास कर रहे हैं किंतु भ्रष्टाचारी कदम कदम पर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। एमपी 04 जीबी 7305 जैसे ही खुटा टोला परिवहन चेकपोस्ट पर पहुंची वहां पर वाहन चेकिंग के नाम पर ₹40 के एवज में ₹1000 मौजूद कर्मियों के द्वारा ले लिए गए।

1 thought on “परिवहन चेक पोस्ट में 40 रूपए के एवज में 1 हजार की पेशगी”
After I originally left a comment I seem to have clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and now every time a comment is added I recieve four emails with the exact same comment. Is there a way you can remove me from that service? Many thanks!