आक्रोशित भीड़ ने किया थाने का घेराव
राजनगर। एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के विभिन्न उप क्षेत्रों में एसईसीएल के पड़े बेशकीमती सामानों एवं मैगजीन घरों की की सुरक्षा का जिम्मा एस आई एस एफ के जवानों को दिया गया है किंतु यह अपनी कार्यप्रणाली से आए दिन विवादों में रहते हैं । जहां वर्तमान मामला नगर परिषद डूमर कछार के रवि नगर से आया है जहां एसआई एस एफ के एक एस आई ने न केवल एक युवक के साथ मारपीट की बल्कि उसके घर जाकर उसके परिजनों के साथ भी मारपीट की है जिससे आक्रोशित भीड़ ने रामनगर थाने का घेराव करते हुए उक्त अधिकारी के ऊपर कार्रवाई की मांग की है
पीड़ित रवि नगर निवासी नितेश कुमार तिवारी पिता नर्मदा प्रसाद तिवारी ने अपने रिपोर्ट में बताया कि उसके घर में पानी नहीं होने से वह रात्रि तकरीबन 9:30 बजे के आस पास वाल मैन को खोजते हुए अजय के पास गया जहां पर पानी की दिक्कत होने की बात पर अजय ने कहा कि आप हमारे प्रभारी करुणेश मिश्रा से बात कर लीजिए। जिन को खोजते हुए में जब गया तो एस आई एस एफ के उप निरीक्षक कन्हैया लाल समधिया के क्वार्टर के पास दोनों लोग खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। जहां करुणेश मिश्रा से नल में पानी नहीं आने का कारण पूछा गया। जहां एस आई एस एफ उपनिरीक्षक कन्हैयालाल समधिया द्वारा गाली-गलौज करते हुए युवक से मारपीट की गई । जहां पर करुणेश मिश्रा ने बीच-बचाव किया जिसके बाद कन्हैयालाल समधिया एवं उनका स्टाफ प्रधान आरक्षक नरेंद्र बाथम दोनों युवक के घर जा पहुंचे तथा गाली गलौज करते हुए परिजनों से भी मारपीट प्रारंभ कर दी। मारपीट से युवक के सर में बाई तरफ सहित शरीर के अन्य हिस्सों में एवम पिताजी के दाएं अंगुली में चोट आई है।
कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित नागरिकों ने किया थाने का घेराव
इस घटना की जानकारी जैसे ही नगर वासियों को मिली तो आक्रोशित लोगों ने रात में ही रामनगर थाने का घेराव करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की जाने लगी जिस पर रामनगर पुलिस ने यस आई एस एफ के उपनिरीक्षक कन्हैयालाल समदिया एवं प्रधान आरक्षक नरेंद्र बाथम के खिलाफ आई पी सी की धारा 294, 323, 506 452,34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई कर रही है।