September 25, 2023 11:07 pm

अनूपपुर, मिशन लाइफ के अंतर्गत महाविद्यालय में किया गया विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

Traffictail

मिशन लाइफ के अंतर्गत महाविद्यालय में किया गया विभिन्न गतिविधियों का आयोजन


मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग निर्देशानुसार 18 मई से 5 जून तक मिशन लाइफ के अंतर्गत शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में प्राचार्य डॉ.जे.के.संत के मार्गदर्शन एवं आइक्यूएसी प्रभारी डॉ. देवेंद्र सिंह बागरी के नेतृत्व में पौधों को हरित क्रांति से जोड़ने, प्रतिदिन जल सिंचित करने, पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने हेतु पर्यावरण शपथ दिलाई गई। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रो. विनोद कुमार कोल, पूनम धांडे,डॉ.आकांक्षा राठौर,प्रो. ज्ञान प्रकाश पांडे, संजीव द्विवेदी, डॉ.बृजेंद्र सिंह, डॉ. श्वेता श्रीवास्तव, डॉ.तरन्नुम शरबत, राघवेंद्र सिंह के साथ ही महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इसी के साथ मिशन लाइफ के अंतर्गत इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापक पूनम धांडे के संयोजन में महाविद्यालय में प्लास्टिक प्रदूषण को मात विषय पर इंटरस्टेट ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। क्विज में विद्यार्थियों से प्लास्टिक प्रदूषण एवं सिंगल यूज प्लास्टिक से संबंधित तमाम सवाल पूछे गए, जिसमें 130 से अधिक विद्यार्थियों के द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की गई। क्विज में महाविद्यालय की ओर से प्रतिभागीगण को ई- प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए, क्विज के अंतिम चरण में प्रतिभागियों से प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं विषय पर संकल्प भी प्राप्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer