September 21, 2023 2:30 pm

अनूपपुर: पर्यावरण जागरूकता विषय पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

Traffictail

*पर्यावरण जागरूकता विषय पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन*


मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग निर्देशानुसार 18 मई से 5 जून तक लाइफ स्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट मिशन लाइफ के अंतर्गत शासकीय तुलसी महाविद्यालय में आज प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या एवं निदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन इतिहास विभाग द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जे.के.संत के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापक पूनम धांडे के द्वारा किया गया।
प्राचार्य डॉ जे.के.संत ने बताया कि यह वैश्विक पहल लाइफ स्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट लाइफ मूवमेंट पर्यावरण के प्रति जागरूकता जीवन शैली को बढ़ावा देती है, यह पहल दुनिया भर के लोगों,समुदाय और संगठनों को पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य शुरू की गई है। महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.ज्ञान प्रकाश पांडे ने कहा पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम एक व्यापक कार्यक्रम है,जो वर्तमान से लेकर भविष्य को सुरक्षित रखता है। इसे सुरक्षित और संरक्षण करना मानव जीवन का कर्तव्य है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या एवं निदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता में अपने-अपने विचार रखें गए, जिसमें संजू यादव,अजीत प्रसाद, शिवम गुप्ता, गायत्री मेहरा, खुशबू राठौर, बिरसा मिसराम,कंचन सिंह, प्रिया विश्वकर्मा आदि रहे, इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापक पूनम धांडे के संयोजन में कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer